चाईबासा, अगस्त 21 -- चाईबासा, संवाददाता। पीजे सरस्वती शिशु मंदिर में प्रांतीय शिशु वाटिका आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सह कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। इसका शुभारंभ अखिल भारतीय शिशु वाटिका प्रमुख आशा विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, सह विभाग प्रमुख ब्रेन टुडू, शिशु वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। प्रथम सत्र में अखिल भारतीय शिशु वाटिका प्रमुख आशा ने शिशु वाटिका की संकल्पना विषय पर कक्षा लिया। उन्होंने इसमें शिक्षा का आधार जीवन दर्शन, आज की शिक्षा पाश्चात्य सभ्यता पर आधारित,जीवन दर्शन, शिक्षा दर्शन व भारतीय मनोविज्ञान तीनों का सामंजस्य स्थापित कर शिशु वाटिका का पाठ्यक्रम तैयार करने,जैसे अन्यान्य विषयों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत...