मुरादाबाद, मई 6 -- नगर पंचायत उमरी कला में एकदिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने की विधि बताई और उसे एकत्र करने का तरीका भी विस्तार से बताया गया। नगर पंचायत उमरी कलां द्वारा एक दिवसीय निकाय स्तर पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका संबोधन मण्डल कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान कर्मचारियों को कूड़े को अलग अलग कूड़े दान मे संग्रहित करने व संग्रहित कूड़े को कूड़े गाड़ी मे अलग-अलग दिए जाने को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही एमआरएफ सेंटर मे सूखे कूड़े के निस्तारण गतिविधियों रीयूस, रिसाकल, रिडयूज़ आदि के बारे मे विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला में नगर पंचायत उमरी कलां मे अध्यक्ष हाजी उस्मान अली ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सभी के लिए आवश्यक है लेकिन सबसे बड...