बिजनौर, जनवरी 19 -- धामपुर। धामपुर शुगर मिल्स के राम गंगा फार्म में विभागीय एवं मिल स्टाफ के लिए गन्ना किस्म के पहचान हेतु विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन करके वृहद प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। गन्ना समिति धामपुर के संयुक्त सर्वे कार्मिक सहित 100 से अधिक कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर गन्ना शोध मुजफ्फरनगर के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. अवधेश डांगर ने किसानों के बीच में प्रचलित 15 से अधिक अगेती गन्ना किस्म जैसे- कोशा 13235, कोशा 17231, कोशा 18231 ,19231, को. 0118, को०ल० 14201, को.ल. 16202 को 98014, को 15023 ,CoJ 85, कोसे 03234, कोशा 08272 का जो कि फ़ार्म में पहले से प्रदर्शन प्लॉट के रूप में लगी हैं। उनका सजीव प्रदर्शन करके मौके पर प्रजातियों के पंक्ति के पास जाकर उनके विभिन्न लक्षण को चिन्हित करते हुए प्रशिक्षण दिया गय...