लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- डीडी कृषि कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में किसानों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को साइबर ख़तरों से खुद को सुरक्षित रखने के उपाय बताए गए। साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से किसानों को निशाना बनाते हैं। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि कृषि विभाग की योजनाओं जैसे सोलर पंप, कृषि यंत्र आदि का लाभ तत्काल दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से बचें। किसी के बहकावे में न आएं। कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान का विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है। योजना का लाभ लेने के लिए बुकिंग के समय टोकन मनी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा होती है। किसी भी योजना में विभाग द्वारा किसी निजी नंबर पर ऑनलाइन पैसा नहीं मांगा जाता है। पंजीकरण के बाद किसानों को...