गढ़वा, सितम्बर 8 -- कांडी। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ फसलों संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीडीओ राकेश सहाय की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में प्रखंड के सभी किसान मित्र व भारी संख्या में किसान भी शामिल थे। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने पीएम किसान समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, डिजिटल कृषि सर्वे से जुड़े कई प्रकार की जानकारियां दी। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओम प्रकाश के द्वारा किसान व किसान मित्रो को कृषि संबंधित मृदा प्रशिक्षण, जैविक खाद श्रीविधि से फसलों की बुआई, कुसुम योजना संबंधित जानकारियां दी गई । कार्यशाला में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी ने भी कृषि संबंधित कई जानकारियां दी। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सुजीत कुमार, दि...