बलिया, नवम्बर 8 -- सिकंदरपुर। स्थानीय डाक बंगला में मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भाजपा की ओर से कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मऊ जिला के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्त ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कार्यकताओं को गंभीरता से इस अभियान में जुटने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सरकार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता पदयात्रा को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। संजीव कुमार डम्पू, मनीष सिंह, अरविंद राय, क्षितिज प्रताप सिंह, चंद्रप्रकाश राय, आकाश तिवारी, अरुणंजय चौहान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...