दुमका, जुलाई 9 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। बरमसिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षकगण के साथ बाल संरक्षण के मुद्दों पर कार्यशाला आयोजित की गई। साथ ही विद्यार्थियों के साथ बाल सरक्षण से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूलों के साथ-साथ समुदाय में बाल संरक्षण के मुद्दों को संबोधित करने में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में शिक्षकों को सशक्त बनाने के साथ-साथ बाल यौन शोषण, मानव तस्करी, बाल विवाह और अशिक्षा से जुड़े विषयों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यशाला में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015, यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि मोहम्मद शमीम अंसारी ...