बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। एचआइवी एड्स विषय पर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन विभिन्न विभागों के साथ हर्रैया, कप्तानगंज, विक्रमजोत, दुबौलिया और कुदरहा में संपन्न कराया गया। प्रथम बैच सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, द्वितीय बैच आशा, एएनएम तथा ब्लाक स्तरीय सुपरवाइजर, तृतीय बैच वीडीओ, प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक इसमें हिस्सा लिए। नामित मास्टर ट्रेनर अंबुज यादव ने आशा, एएनएम तथा ब्लॉकस्तरीय सुपरवाइजर को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया। सीपीएम अखिलेश सिंह ने एड्स जागरूकता अभियान के महत्व को बताया। एमओआईसी डॉ. फैज वारिस ने कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपनी एचआईवी जांच करवानी चाहिए। इस दौरान प्रिया पांडेय, मो. अशरफ, सानू गुप्ता, खुशबू, सुमन, सुभेंद्र पाठक, कंचन, दयाशंकर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्द...