घाटशिला, दिसम्बर 8 -- मुसाबनी, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मुसाबनी में रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी दिलावर साव, विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक दीप चंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव बाबूलाल सिंह, रेणुका साहू, शकुंतला गुप्ता आदि मौजूद थे। कार्यशाला में छात्रों को आधुनिक तकनीक, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बदलते स्वरूप और उसके दैनिक जीवन में उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रशिक्षक सायोक सरकार व सोनी कुमारी ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।सायोक सरकार ने सरल और रोचक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि ए आई कैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, संचार सहित अनेक क्षेत्रों में नई संभावनाएँ...