टिहरी, जून 11 -- मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार कंडीसौड़ थौलधार में ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए लखपति दीदी योजना को तेजी से आगे बढ़ाने पर मंथन किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य रेखीय विभागों के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठन, लखपति दीदी और स्वरोजगार से जुड़े उद्यमियों ने भागीदारी कर अपनी समस्याओं को रखा। उद्यमिता के मूल सिद्धांत एवं आजीविका से उसका अंतर, पंजीकरण प्रक्रियाएं, ब्रांड को विकसित करने का कौशल, उद्यमिता जागरूकता एवं सशक्तिकरण, सरकारी योजनाओं की जानकारी, विपणन के अवसर एवं ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स की जानकारी कार्यशाला में प्रदान की गई। बीडीओ थौलधार स्नहे नेगी न...