बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में आपकी पूंजी, आपका अधिकार विषय पर एक व्यापक वित्तीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य आमजन, विशेषकर ग्रामीणों और महिलाओं को बैंकों में वर्षों से लंबित जमा धनराशि से संबंधित अधिकारों की जानकारी देना रहा। शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि भास्कर दास, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत एवं एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मिहिर बहादूर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में बताया कि बैंक खातों में 10 वर्षों या उससे अधिक समय से जमा फंसी हुई राशि को निर्धारित प्रक्रिया के तहत खाताधारकों या उनके उत्तराधिकारियों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर कुल 24 लाख 7 हजार 361 रुपये के 28 चेक पात्र लाभार्थियों को वितरित किए गए। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मिहिर बहादूर सिं...