प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) झलवा में बुधवार से भविष्य की तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। रोबोटिक्स और आटोनॉमस सिस्टम यानी अपने आप काम करने वाले रोबोट पर केंद्रित यह पांच दिवसीय कार्यशाला छात्रों और शोधार्थियों को आने वाले समय की तकनीकी जरूरतों के लिए तैयार रहना सिखाएगी। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न संस्थानों से आए छात्र और शोधार्थियों को रोबोट बनाने, चलाने और उनके काम करने की प्रक्रिया को सरल और व्यावहारिक तरीके से समझाया जा रहा है। यह कार्यशाला यूरोपियन यूनियन की प्रतिष्ठित इरास्मस प्लस परियोजना का हिस्सा है, जिसके तहत उत्तर भारत में रोबोटिक्स प्रशिक्षण की जिम्मेदारी ट्रिपलआईटी को सौंपी गई है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो. वृजेंद्र सि...