मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- हिंदू कॉलेज की बौद्धिक संपदा अधिकार सेल की ओर से राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन के सहयोग से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के परीक्षक यासिर अब्बास जैदी और रजिस्टर्ड पेटेंट अभिकर्ता मुस्कान रस्तोगी को आमंत्रित किया गया था। वर्कशाप कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को अकादमिक एवं शोध संस्कृति के विकास के लिए आवश्यक बताया। आईपीआर सेल के प्रभारी प्रो. राकेश कुमार ने स्वागत उद्बोधन तथा डॉ. विजेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। डॉ. नीतीश कुमार ने वक्ताओं का परिचय दिया। वर्कशाप का संचालन आईपीआर सेल की सदस्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने ...