मऊ, जून 19 -- मधुबन। तहसील सभागार में बुधवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में समस्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सुपरवाइजर के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अनुपस्थित तीन बीएलओ को चेतावनी पत्र जारी किया। एसडीएम ने कर्मचारियों को उनके दायित्वों का बोध कराया। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया 23 जून के पूर्व सभी एईआरओ, सुपरवाइजर तथा 430 बीएलओ को गहन प्रशिक्षण दिया जाना है। मौके पर उपस्थित सभी को उपजिलाधिकारी ने आरपी एक्ट 1950, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1960 और मैन्युअल इलेक्शन 2023 की धाराओं का उल्लेख करते हुए इनके दायित्वों का बोध कराया। चेताया किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में सद्भावना पूर्ण कार्य नहीं किया जाता है तो वह दंडनीय अपराध ...