गोपालगंज, जनवरी 28 -- कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित की गयी कार्यशाला भूकंप सुरक्षा पखवारा के तहत आयोजित कार्यशाला में डीएम व कई वरीय अधिकारी हुए शामिल गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भूकंप सुरक्षा पखवारा के तहत कार्यशाला आयोजित की गयी। उद्घाटन डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने किया। कार्यशाला के दौरान एनडीआरएफ टीम के द्वारा भूकंप की स्थिति में प्राथमिक उपचार जैसे सीपीआर, घायल होने पर बहते खून को रोकने के तरीकों आदि की जानकारी अधिकारियों व कर्मियों को दी गयी। वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा आग से बचाव कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई। डीएम ने इस पखवारे के तहत सभी संबंधित विभागों को सक्रिय रूप से भाग लेने और जनता के साथ समन्वय स्थापित करने का न...