अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग और मां वैष्णो फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन लोकगीत कार्यशाला का रंगारंग समापन हो गया है। लोहिया भवन के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। संगीत नाटक अकादमी की सदस्य उपमा पांडे की अगुवाई में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में प्रतिभागियों को गीत और संगीत की देशी विधाओं से परिचित कराया गया। उनको एक माह तक प्रशिक्षित किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले लड़के और लड़कियों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। कई प्रतिभागियों द्वारा सोहर, विवाह गीत, गारी, गंवई बरसात गीत एवं अन्य लोकगीतों के माध्यम से शमा ...