वाराणसी, अगस्त 1 -- वाराणसी। राजकीय महिला महाविद्यालय के पं. ओंकारनाथ ठाकुर कल्चर क्लब के अंतर्गत चल रही छह दिवसीय कजरी कार्यशाला के अंतिम दिन छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि बनारस घराने की गायिका मीना मिश्रा थीं। छात्राओं में आस्था और कुमकुम पटेल ने एकल प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद छह समूहों ने कार्यशाला में सीखी हुई कजरी विधा का प्रदर्शन किया। एक प्रस्तुति 31 छात्राओं के समूह ने भी की। प्रस्तुतियों के दौरान तबले पर देवनारायण मिश्रा और हारमोनियम पर हर्षित पाल ने संगत की। इसके बाद मुख्य अतिथि मीना मिश्रा ने भी 'एहि ठइयां मोतिया सहित दो प्रस्तुतियां कीं। प्राचार्य वृजकिशोर त्रिपाठी ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यशाला से एक नई परंपरा का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रज्ञा और सह प्रभारी डॉ. रचना शर्मा...