हापुड़, मई 15 -- हापुड़। अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशन, एड्यूलीडर्स यूपी के संयोजन में जनपद स्तरीय छंह दिवसीय रामायण चित्रकला कार्यशाला का आयोजन नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में हुआ। जिसका शुभारंभ प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल ने किया। प्रशिक्षण में बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से रामायण के विशेष प्रसंगों को अभिव्यक्त करने के गुण सीखें। जिला समन्वयक एवं राज्य आईसीटी पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में स्कूल के बच्चों को श्रीराम एवं रामायण के चरित्र पर विविध गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या संस्कृति विभाग की थीम ...