सहारनपुर, नवम्बर 16 -- नानौता। राजपूत सभा नानौता के नेतृत्व में सरस्वती कैरियर काउंसिल के द्वारा बच्चों में शैक्षणिक, सामाजिक एवं नैतिक जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रविवार को दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी विषयगत जानकारी छात्रों के साथ साझा की। विशेषज्ञों ने कैरियर मार्गदर्शन, स्वास्थ्य जागरूकता, साइबर सुरक्षा, व्यक्तित्व विकास और सामाजिक जिम्मेदारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को सरल और प्रभावी तरीके से समझाया। इस दौरान बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कराया। राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छ...