सासाराम, मई 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय मानक ब्यूरो पटना द्वारा डीपीआरसी भवन में मुखियों व पंचायत सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। सासाराम, शिवसागर, चेनारी, करगहर, कोचस व नोखा प्रखंड के लिए डीपीआरसी कॉन्फ्रेंस हॉल बिक्रमगंज, काराकाट, सूर्यपुरा, दावथ, राजपुर, दिनारा, संझौली की नासरीगंज तथा डेहरी, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, रोहतास के लिए तिलौथू प्रखंड में मुखियों व पंचायत सचिवों को जागरूकता सह संवेदीकरण कार्यशाला की गई। कार्यशाला का विषय गांव का विकास भारतीय मानकों के साथ रखा गया था। कार्यशाला के दौरान ग्राम पंचायत सचिवों व मुखियों को बीआईएस के कार्यकलापों, मानकीकरण, आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, प्रयोगशाला व टेस्टिंग, प्रशिक्षण सुविधा मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बीआईएस केयर एप, मोबाइल द्वारा निरीक्ष...