बागपत, फरवरी 14 -- शुक्रवार को नगर पालिका परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अर्बन कोऑर्डिनेटर व परियोजना विश्लेषक ने सफाई नायकों को विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के द्वारा कचरा संयंत्र का प्रशिक्षण दिया गया। अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी के निर्देश पर अर्बन कॉर्डिनेटर सुनील कुमार, परियोजना विश्लेषक मुकुल सैनी द्वारा सफाई नायकों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान आईटीसी के मॉडल सामुदायिक विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम में कचरा क्या है, कचरे के प्रकार व मोहल्ला स्वच्छता समिति गठन की प्रक्रिया एवं व्यवहार परिवर्तन, मोहल्ला स्वच्छता समिति की कचरा प्रबंधन में भागीदारी, होम कंपोस्टिंग एवं कम्युनिटी कंपोस्टिंग द्वारा कचरा प्रबंधन की जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 से संबंधित ज...