आरा, मई 10 -- पीरो, संवाद सूत्र पीरो शहीद भवन में कार्यशाला का आयोजन कर फ्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के तरीके 40 बीएलओ को बताये गये। शनिवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र के 40 बीएलओ कार्यशाला में शामिल हुए। दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर लौटे मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार ने केन्द्रीय चुनाव आयोग के फरमान की जानकारी दी। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, नाम हटाने और प्रपत्र आठ में नाम सुधार करने के साथ - साथ आवास शिफ्टिंग का तरीका बताया गया। वोटरों के साथ घर-घर जाने के दौरान सही तरीके से बात करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में आयोग को सहयोग करने की जानकारी दी गयी। पीरो प्रखंड के बूथ संख्या एक से 85 में से 1 से 40 तक बीएलओ ट्रेंड किये गये। बाकी के 45 बीएलओ की टेªनिंग 13 मई को होगी। तरारी की बूथ संख्या 86 से...