प्रयागराज, जुलाई 7 -- सीएमपी डिग्री कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की ओर से सोमवार को 'कैंपस टू कॉरपोरेट एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स 5.0 विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर डाटा साइंस के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें बीसीए-एमसीए डाटा साइंस में विवि टॉपर यशी द्विवेदी (8.82 सीजीपीए), द्वितीय स्थान पाने वाली आंचल सिंह, देवी दत्त व शिवांश दुबे (8.55 सीजीपीए) और तृतीय स्थान पर रहे आर्यन तिवारी व अभिजीत गुप्ता शामिल रहे। मुख्य अतिथि बिग स्किल्स के चेयरमैन रवि प्रकाश ने कॉरपोरेट क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक व्यवहारिक कौशल, व्यक्तित्व विकास, साक्षात्कार तैयारी, और व्यावसायिक नैतिकता पर प्रेरक और मार्गदर्शी व्याख्यान दिया। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्...