लखनऊ, नवम्बर 6 -- राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने अभियंताओं पर की गई कार्रवाई के विरोध में आंदोलन का ऐलान किया है। इसका कार्यक्रम भी गुरुवार को घोषित कर दिया गया। संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आंदोलन 20 नवंबर से आरंभ होगा और इसे चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभियंता संघ की लखनऊ में हुई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि मार्च 2023 की हड़ताल के दौरान व वर्तमान आंदोलन के फलस्वरुप की गई समस्त उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को प्रबंधन तत्काल वापस नहीं लेता है तो समस्त विद्युत अभियंता आंदोलन प्रारंभ करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन यदि इन कार्रवाई को वापस नहीं लेता है तो 20 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा। 20 से 28 नवंबर तक समस्त अभियंता ड्यूटी के दौरान काल...