फतेहपुर, नवम्बर 29 -- फतेहपुर। बीते दिनो मोरंग खनन और ओवरलोडिंग को लेकर एसटीएफ की अचानक हुई कार्यवाही के बाद आरटीओ कार्यालय का पूरा माहौल बदल दिया है। जहां रोजाना सुबह से भीड़ और हलचल से भरा रहने वाला दफ्तर करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी शनिवार को खामोश दिखाई दिया। दफ्तर में प्रवेश करते ही साफ सुथरा माहौल महसूस हो रहा था कि कुछ बड़ा घटित हुआ है। कर्मचारी अपने अपने कम्यूटर में उलझे नजर आए। वहीं लंबे समय से विभाग में सक्रिय दलालों की दुकानों के शटर अधिकांश बंद दिखाई दिए। शनिवार को दोपहर करीब 12.30 परिसर में करीब एक दर्जन लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट लिया जा रहा था। पूरी इमानदारी के साथ एक एक करके लोगों का टेस्ट लिया जा रहा था। कोई भीड़-भाड़ नहीं देखने को मिली। जबकि जहां पहले औसतन 250-300 लोग लाइसेंस टेस्ट के लिए पहुंचते थे, वहां संख्...