प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 26 -- प्रतापगढ़। गैंगस्टर एक्ट में कुर्क बाग के आम बेचने के मामले में फरार चल रहे सपा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। मामला पिछले साल मानिकपुर थाने में दर्ज किया गया था। मानिकपुर के मऊदारा निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की गैंगस्टर के मामले में अन्य संपत्तियों के साथ उनका आम का बाग भी कुर्क किया गया था। जानकारी के बाद अधिकारियों ने मानिकपुर थाने में केस दर्ज कराया था। मामले की विवेचना कर रहे कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित गुलशन यादव की तलाश करने लगे तो वह फरार थे। कुंडा कोतवाल ने बताया कि उनकी रिपोर्ट पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने गुलशन यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...