पीलीभीत, अगस्त 1 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि विकास खंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत महाराजपुर के ग्राम प्रधान अर्जुन मंडल की मृत्यु छह जुलाई को हो जाने के कारण ग्राम पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत राज अधिनियम में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत महाराजपुर के प्रधान पद के दायित्वों एवं कर्तव्यों के निवर्हन के लिए मनोजीत साना पुत्र आदित्य साना को कार्यवाहक प्रधान नामित कर दिया गया है। प्रधान पद की सभी शक्तियों, कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने के लिए अग्रिम आदेशों तक अधिकत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...