बुलंदशहर, अगस्त 16 -- अगौता क्षेत्र के पब्लिक इंटर कालेज जौलीगढ़ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा कालेज परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षकों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर डाली। जिसमें पीड़ित कर्मचारी ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की। जिसमें एसएसपी ने थाना अगौता पुलिस को मामले की तत्काल जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। अगौता क्षेत्र के गांव जौलीगढ़ निवासी संजय बाल्मीकि पुत्र प्रकाश चंद गांव के ही पब्लिक इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। उक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने कालेज परिसर में रोजमर्रा की तरह अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। आरोप है कि कालेज परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य समेत तीन श...