शामली, अप्रैल 29 -- बरसात का मौसम शुरू होने से पहले बाढ़ के पुख्ता बंदोबस्त करने की तैयारी प्रारंभ हो गयी है। डीएम ने सूखा एवं बाढ़ अतिवृष्टि प्रबंधन कार्ययोजना की बैठक में तैयारियों को पूर्व में पूरा करने के निर्देश दिए है। बाढ़ नियंत्रण के लिए सिंचाई विभाग एवं अन्य को कार्ययोजना तैयार कर उस कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सोमवार कोविकास भवन के सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जनपद स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने संबंधित अधिकारी से उक्त के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शामली सुधांशु मनोहर सिंह ने बताया कि जनपद में यमुना मार्जिनल तटबन्ध का निरीक्षण कर लिया जाएगा। इसमें रेनकट्स एवं रैटहॉल्स आदि को निरीक्षण कर बाढ़ काल से पूर्व ठीक करा लिया जायेंगा। डीएम ने ...