कानपुर, नवम्बर 10 -- कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कपिल सिंह व सीडीओ लक्ष्मी एन ने नहरों की सिल्ट सफाई की प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों, रजवहों एवं माइनरों की सिल्ट सफाई समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहाकि नहरों में अवरोध,सिल्ट जमाव या टूट-फूट की स्थिति में तत्काल सुधार कराए जाए। कार्यों के प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा एवं निगरानी की जाए। कहाकि सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। स्थल निरीक्षण के दौरान पाए जाने वाले दोषों पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। नहरों की सिल्ट सफाई कार्यों का सत्यापन किया जाए तथा कार्य पूर्ण होने पर फोटोग्राफ एवं वीडियो के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। नहरों को हेड से टेल तक ...