सहारनपुर, जुलाई 8 -- सहारनपुर। जिले में चीनी मिलें कार्ययोजना के अनुसार भी भुगतान नहीं कर रही है जिस पर एफआईआर के आदेश दिए हैं। जी हां, सोमवार को गन्ना मूल्य भुगतान में देरी से नाराज एडीएम एफ एसके पटेल ने भुगतान न देने वाली चीनी मिलों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। दो टूक कहा कि रवैया सुधारे वरना और कड़ी कार्रवाई को तैयार रहे। शासन और डीएम के निर्देशों पर सोमवार को एडीएम एफ ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जिला गन्ना अधिकारी तथा निजी क्षेत्र की चीनी मिल गांगनौली, गागलहेडी, टोडरपुर एवं बिडवी के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार ने बकाया स्थिति से अवगत कराया। बजाज गांगनौली पर सबसे अधिक 141.79 करोड़, गागलहेडी दया शुगर चीनी मिल पर 16.11 करोड़, टोडरपुर शाकंबुरी चीनी मिल पर 33.75 करोड़ एवं बिडवी वेव चीनी मिल पर 3.48 करोड...