मुरादाबाद, मई 2 -- बरेली में तैनात लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय कुमार ने शुक्रवार को यहां का प्रभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद विभाग के अभियंताओं से परिचयात्मक वार्ता की। मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। बोले, चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना दो से तीन दिन में मिल जाएगी। उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर हमारा फोकस होगा। इसमें सभी जिम्मेदारों से पारदर्शी कार्य की अपेक्षा है। इं.कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना मंजूर हो गई है। जन प्रतिनिधि स्तर की बैठक हो चुकी है। जोन के सभी पांच जिलों के कार्य पर सैद्धांतिक मुहर लग चुकी है। जल्द ही जिलावार कार्य की सूची मिल जाएगी। उस आधार पर सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी है। बरसात के पहले परियोजनाओं का क्रियान्वयन शुरू किया जाना है। इसके लि...