संभल, अक्टूबर 5 -- अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को मुरादाबाद रोड स्थित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल में कार्ययोगी भारत निर्माण एवं शिक्षक चेतना विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम में जनपद के बहजोई एवं बनियाखेड़ा विकास खंडों से लगभग 400 -500 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रामकृष्ण गोस्वामी ने शिक्षकों में राष्ट्र निर्माण की चेतना, शैक्षिक मूल्यों के संवर्धन तथा समर्पण भावना के सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया। लोक संवाद सत्र के अंतर्गत राजेश गुप्ता, प्रधानाचार्य, एसएम इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह गुज्जर, तथा शिक्षिका बबीता यादव ने कहा कि शिक्षा ही समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है और शिक्षक इस परिवर्तन के मूल प्रेरक हैं। कार्यक्रम के मुख्...