सोनभद्र, अगस्त 10 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय भलुआ टोला स्थित अल्ट्राटेक माइंस में कार्यरत स्थानीय श्रमिकों व कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने से नाराज कर्मचारियों ने रविवार को माइंस गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। श्रमिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे माइंस में लगभग 5 वर्षों के कार्य कर रहे हैं। बिना कोई नोटिस दिए हीं दर्जनों लोगों को कार्यमुक्त कर देने से पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं। उनका कहना है कि वे पिछले 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अल्ट्राटेक विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष भाग दौड़ कर रहे हैं, लेकिन न तो अधिकारी उनसे मुलाकात कर रहे हैं, और न ही फोन कॉल का जवाब दे रहे हैं। इससे कर्मचारी के आजीविका और परिवार के भरण-पोषण को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। बताया कि श्रम विभाग के नियमों के अन...