देहरादून, अगस्त 20 -- देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सरकार पर राज्य के सर्वोच्च सदन विधानसभा को अपने ढंग से चलाने और विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है। उनका यह भी आरोप है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बिना विधानसभा के सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। विपक्ष कानून व्यवस्था, आपदा के मुद्दे पर नियम 310 के तहत चर्चा कराना चाहता था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में यशपाल आर्य ने कहा कि इन परिस्थितियों में हमारा कार्यमंत्रणा समिति में रहना सार्थक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब उत्तरकाशी जिले के धराली सहित कई हिस्सों में आपदा ने तबाही मचा रखी थी। सरकार और सत्ता दल भाजपा का ध्यान आपदा राहत के बजाय पंच...