रुद्रपुर, अगस्त 30 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. प्रद्युम्न रिछारिया ने यूओयू हल्द्वानी द्वारा समन्वयक पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्यभार हस्तानांतरण में हो रही देरी को लेकर मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में डॉ. रिछारिया ने बताया कि यूओयू द्वारा 23 अगस्त को एक आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत उन्हें अध्ययन केंद्र का समन्वयक नियुक्त किया गया। बावजूद इसके, जब उन्होंने प्राचार्य से कार्यभार हस्तानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आग्रह किया, तो उन्हें बार-बार आश्वासन ही मिल रहा है, लेकिन अभी तक कार्यभार का हस्तानांतरण नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...