प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानान्तरण के एक सप्ताह बाद भी कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण न होने से शिक्षक परेशान हैं। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश 27 जून को जारी किया था। ये शिक्षक कैसे कार्ययुक्त होंगे एवं कैसे कार्यभार ग्रहण करेंगे यह स्पष्ट नहीं है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रांतीय संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने अपर शिक्षा निदेशक से मांग की है कि स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने एवं कर्यभार करने का आदेश शीघ्र जारी करें। डॉ. हरि प्रकाश यादव ने ऑफलाइन स्थानांतरण आवेदन पत्रों पर विचार करते हुए आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...