समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- पूसा। केन्द्रीय सूचना आयोग की सचिव रश्मि चौधरी ने कहा कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने का बेहतर विकल्प है। यह लोगों को उनके अधिकार से अवगत कराने के साथ सार्वजनिक प्राधिकार से जुड़ी जानकारियों को साझा करने का सशक्त माध्यम है। जो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाता है। यह महिलाओं के लिए संजीवनी के रूप में मिला है। जिससे वे भी अपने अधिकारों की जानकारी आसानी से ले सकें। वे सोमवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के पंचतंत्र सभागार में छात्रों व वैज्ञानिकों को संबोधित कर रही थी। मौका था डॉ. ईशा सिन्हा मेमोरियल लेक्चर के दौरान राज्य में मधुमेह की देखरेख व प्रबंधन एवं भारत की महिलाओं के जीवन पर सूचना के अधिकार नियम का असर विषय पर आयोजित संगोष्ठी का। कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय न...