बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (सामान्य प्रशासन विभाग) की ओर से शुक्रवार को संविदा पर कार्यरत आईटी प्रबंधक, आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों को एसबीआई स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में डीएम तुषार सिंगला ने किया। समाज कल्याण की भावना के तहत बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की ओर से इन कर्मियों को एसबीआई के माध्यम से Rs.5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया है। इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना तथा आपात स्थिति में कैशलेस उपचार उपलब्ध कराना है। बीमा कार्ड की सहायता से लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में Rs.5 लाख तक का कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकेंगे। डीएम ने सभी कर्मचारियों को इस सुविधा का पूर्ण लाभ उठाने और स्वा...