भागलपुर, अप्रैल 22 -- सुल्तानगंज बीडीओ संजीव कुमार ने खानपुर पंचायत के कार्यपालक सहायक (प.) आशुतोष कुमार को बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित होने के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए सात दिन का वेतन स्थगित कर दिया है। बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी जिला में है। उक्त जिला से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सभी योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जाना है। लेकिन कार्यपालक सहायक 14 अप्रैल 2025 से बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित हैं। स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...