पूर्णिया, जुलाई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंचल कार्यालय अमौर के आरटीपीएस कार्यपालक सहायक शैलेंद्र कुमार एवं फोटो स्टेट संचालक मो० मुजीब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला पदाधिकारी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि आरटीपीएस कर्मी द्वारा बिना पैसा लिए निवास प्रमाण पत्र का आवेदन निष्पादन नहीं किया जाता है, साथ ही दलालों के माध्यम से फोन पे एवं कैश के माध्यम से राशि रिश्वत के रूप में मंगाई जाती है। जिलाधिकारी द्वारा जीरो टॉलरेंस के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण एवं आईटी प्रबंधक की संयुक्त टीम गठित कर शिकायत का गहनता से जांच करवाई गई । जांचोपरान्त शिकायत सत्य पाया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि फोनपे के माध्यम से उक्त कार्यपालक सहायक अपने एवं अपनी पत्नी के खाता में राशि प्राप्त कर रहे थे। पूछताछ म...