मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता मुशहरी प्रखंड के रोहुआ और अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर के पंचायत कार्यपालक सहायकों पर कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। मुशहरी बीडीओ ने पांच से लेकर आठ मई तक का मानदेय भुगतान बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है। बीडीओ ने बताया कि रोहुआ के कार्यपालक सहायक सरोज कुमार और अब्दुलनगर के मुकेश कुमार को डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पंचायतों से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर प्रखंड कल्याण कार्यालय में अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई थी, लेकिन ये दोनों अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। पिछले तीन माह से पंचायत में भी इनकी उपस्थिति सही नहीं है। मोबाइल पर संपर्क किया गया तो किसी तरह का जवाब नह...