जमुई, सितम्बर 8 -- जमुई, नगर संवाददाता समाहरणालय परिसर स्थित डीटीओ कार्यालय के समीप रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे कार्यपालक सहायकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व कार्यपालक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष ललन कुमार, सचिव संदीप सुमन, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार एवं उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने किया। संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कार्यपालक सहायक पिछले 15 वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन आज तक उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। इससे परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, वेतनवृद्धि और अनुकंपा नियम लागू करना शामिल है। धरना में शामिल महिला कार्यपालकों ने आरोप लगाया कि उन्हें कार्यालयों में सम्मानजनक व्यवहार नहीं मिलता। उन्होंने सरकार से समान अधिकार और सम्मान की मांग की। ...