मधेपुरा, सितम्बर 11 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ मधेपुरा शाखा ने बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पुरैनी बालाटोल स्थित उनके निवास पर ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री तक भेजने की अपील की। ज्ञापन में बताया गया है कि मधेपुरा जिले के विभिन्न विभागों में लगभग 300 संविदा पर कार्यपालक सहायक वर्ष 2010 से नियोजित हैं। राज्य में लगभग बीस हजार कार्यपालक सहायकों के साथ उनके परिवार के लगभग 5 लाख सदस्यों के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार कर इनका मानदेय सातवें वेतन आयोग के अनुरूप निर्धारित करने की मांग की गयी। मौके पर कार्यपालक सहायक सुबोध कुमार, कैलाश राम, राजनंदन कुमार, सुमन कुमार, नरेंद्र कुमार,उअमित कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे। ...