पटना, सितम्बर 13 -- बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सेवा स्थायी करने, वेतनमान देने और अलग कैडर बनाने की मांग की है। संघ ने दो-तीन दिनों में सकारात्मक कार्रवाई न होने पर दो दिवसीय सामूहिक अवकाश की चेतावनी दी है। रविवार को संघ के पदाधिकारियों का जुटान पटना में होगा, जिसमें इस मसले पर निर्णय होगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार ने ही कार्यपालक सहायकों की बहाली की थी। 2011 में बहाली के समय सात हजार मानदेय था। अभी 31 हजार 203 रुपये मिल रहे हैं, जो महंगाई को देखते हुए कम है। इसलिए हमें राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए सातवें वेतन की अनुशंसा के आलोक में वेतनमान की सुविधा दी जाए। पंचायत से लेकर जिलों तक के कार्यालय में हम कार्यपालक सहायक जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र से लेकर सरकार क...