भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) की जिला इकाई ने शुक्रवार शाम समाहरणालय परिसर से कैंडल मार्च निकाला। जो मनोरंजन भवन से कचहरी चौक तक घूमकर विरोध दर्ज किया। इसमें अध्यक्ष राहुल चौहान, सुनिधि कौशिक महिला जिलाध्यक्ष, जिला मिडिया प्रभारी जूली रानी एवं अन्य कार्यपालक सहायक उपस्थित हुए। मीडिया प्रभारी जूली रानी ने बताया कि हमारी मांग नियमतिकरण, वेतनमान, हटाये गये कार्यपालक सहायकों का समायोजन, स्थायीकरण होने तक कार्यपालक सहायकों के मानदेय का पुनर्निधारण-पुनरीक्षण, पूर्व की हड़ताल अवधि को देय अवकाश में समायोजित करते हुए उक्त अवधि का मानदेय भुगतान के लिए पत्र जारी करने, ईपीएफ का आच्छादन नियुक्ति की तिथि से करने का आदेश जारी करने आदि को लेकर है। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं...