बांका, सितम्बर 6 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले कार्यपालक सहायकों ने शुक्रवार को समाहरणालय गेट से गांधी चौक तक जिलाध्यक्ष रमेश कुमार की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला। मार्च के दौरान सहायकों ने अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद किया। प्रदर्शनकारी सहायकों ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से लगातार विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार अबतक उनकी सेवा को स्थायी नहीं कर रही है। कैंडल मार्च के माध्यम से कार्यपालक सहायकों ने सरकार से मांग की कि उन्हें स्थायी किया जाए, नियमित वेतनमान दिया जाए और जिन सहायकों को हटाया गया है, उन्हें फिर से सेवा में बहाल कर किसी अन्य विभाग में समायोजित किया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कई कार्यपालक सहायक अब सेवानिवृत्ति की कगार पर हैं। लेकिन उन्हें अब तक कोई सेवा सुरक...