मधुबनी, सितम्बर 4 -- मधुबनी/खजौली। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के तत्वावधान में बुधवार को मधुबनी जिला के सभी कार्यपालक सहायकों ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला के सभी कार्यपालक सहायकों ने अपने-अपने कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर काम किया। मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीकें से आंदोलन की चेतावनी दी। ग्यारह सूत्री मांगों में कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान दिया जाय। कार्यपालक सहायक को सातवें वेतन के अनुशंसा के अनुरूप लेबल 4-6 के बीच मानदेय, कार्यपालक सहायकों के पद की योग्यता की अहर्ता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट किया जाय, ई.पी.एफ का आच्छादन नियुक्ति की तिथि से करने का आदेश जारी किया जाय, हटाये गये कार्यपालक...