सासाराम, सितम्बर 7 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की जिला इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष रविवार को धरना दिया गया। संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सरकार ने कई संविदा कर्मियों के मानदेय व अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की गयी है। परन्तु कार्यपालक सहायकों के संबंध में बिहार सरकार द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गयी है। बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार को याद दिला रहे हैं कि हम बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अधीन संविदा पर नियोजित हैं, जो वर्ष 2011 से प्रखंड व अंचलों में जाति, आवासीय, आय, दाखिल-खारिज, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज, मनरेगा, जन्म-मृत्यु, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह, पारिवारिक लाभ, आंगनबाड़ी, आपूर्ति,...