जहानाबाद, सितम्बर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की दस सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु सदर प्रखंड परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मणिंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन का दायित्व जिला सचिव श्रीराम पाठक ने संभाला। जिलाध्यक्ष मणिंद्र कुमार ने कहा कि हमारी मांगे कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्यकर्मी का दर्ज़ा एवं वेतनमान दिए जाने, कार्यपालक सहायकों के पद की योग्यता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट किए जाने, ईपीएफ का आच्छादन नियुक्ति तिथि से करने, आकस्मिक निधन पर उपादान चालीस लाख रुपए दिए जाने की है। धरना को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों की अनदेखी अब ...